Saturday, November 6, 2010

कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पहुँचेंगे ओबामा

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कल मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी पहुँचेंगे और मंगलवार को वहां से रवाना होने से पहले उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है जिसमें वो हुमायूँ के मकबरे तथा राजघाट जाने और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मुलाकात करने के बाद संसद का संबोधन करेंगे।

ओबामा के स्वागत की तैयारी कर रही दिल्ली में जमीन से लेकर हवा तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के सुरक्षा पहलुओं को लेकर यहाँ अधिकारियों ने अपने अमेरिकी समकक्षों से चर्चा की है। अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों मुस्तैद सुरक्षाकर्मी छतों से उन रास्तों पर नजर रखेंगे, जहाँ से अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरेंगे। इसके साथ ही हवाई निगरानी भी रखी जाएगी।

एक अधिकारी के मुताबिक आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल को जनता के लिए बंद कर दिया गया है और इमारत में भारतीय तथा अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियाँ तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हमने होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। ओबामा के मार्ग पर सुरक्षाकर्मी छतों से नजर रखेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए हमने पूर्ण सुरक्षा इंतजाम किए हैं

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York