Monday, November 15, 2010

डीजल की कमी से रुका दाह संस्कार


बीजिंग: चीन के चोंगक्विंग शहर में डीजल न होने के कारण एक शवदाह गृह की भट्ठी के नहीं जल पाने की वजह से दाह संस्कार रुक गया है। लोंगजिंग शवदाह गृह के प्रबंधक फैंग एई ने कहा कि रविवार सुबह शवदाह गृह का डीजल समाप्त हो जाने से ऐसा हुआ।

'चाइना डेली' के मुताबिक शवदाह गृह के बाहर 10 शव दाहकर्म के इंतजार में रखे हुए हैं। रविवार को पूरे शहर के करीब 20 डीजल स्टेशनों पर जाने के बावजूद शवदाह गृह के कर्मचारियों को डीजल नहीं मिल पाया। इसलिये यह दाह संस्कार नहीं हो पाया है।

1 comment:

  1. दाह संस्कारः कितना उचित?
    http://satishchandgupta.blogspot.com/2010/09/blog-post_15.html

    ......क्या आधुनिक ‘शवदाह गृह इस बात का खुला प्रमाण नहीं है कि हमने अपनी सुविधानुसार अपने संस्कारों और जीवन मूल्यों को बदला है।.....

    ReplyDelete

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York