Sunday, November 14, 2010

लोकतंत्र के लिये लड़ाई जारी रखेंगी सू ची


यंगून। म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद लोकतंत्र की बहाली के लिये लड़ाई जारी रखने का ऎलान किया है। सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा और इसके लिए वह किसी से भी बात करने को तैयार हैं। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार यंगून में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) मुख्यालय के बाहर अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए 65 साल की सू ची ने कहा, ""हम सभी को मिलकर काम करना है।"" सूची को यहां की सैन्य सरकार ने शनिवार को वर्षो बाद रिहा किया। उनके बाहर आने के बाद एनएलडी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। यह उत्साह इस विशाल जनसभा में भी दिखा। भी़ड में मौजूद लोग यह कहते देखो गए कि "सू ची, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।" इस सभा के आसपास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिखा। परंतु सभा के दूसरी ओर कुछ दूरी पर एक इमारत में सैनिक मौजूद थे। सुरक्षा अधिकारी इस सभा की तस्वीरें लेते देखे गए। नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजी गई इस नेता ने कहा कि वह अपने भविष्य की कोई योजना बनाने से पहले लोगों से बात करेंगी। उन्होंने कहा, ""मैं उन सभी लोगों से बात करने को तैयार हूं जो देशहित और लोकतंत्र के लिए काम करने के इच्छुक हैं। राष्ट्रीय स्तर का सुलह का मतलब मतभेदों की स्वीकारोक्ति भी है।"" सात नवम्बर को हुए चुनाव और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई किरकरी के बाद सैन्य सरकार ने सू ची को रिहा किया। गौरतलब है कि लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू ची पिछ्ले 15 सालों से नज़रबंद थी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York