नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आज से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो रहा है। जिसके लिये टिकट मेट्रों स्टेशन पर मिलेंगे। डीएमआरसी के मुताबिक 14 नवंबर से रिठाला, दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिंटी सेंटर, द्वारका-21, आनंद विहार, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट और राजीव चौक स्टेशनों पर मेले के टिकट उपलब्ध होंगे।
मेले का उद्घाटन केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा करेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के थीम राज्य महाराष्ट्र और राजस्थान होंगे। मेले में चीन, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, ब्राजील समेत 24 देश हिस्सा ले रहे हैं।
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुभाष पाणि ने कहा कि मेले के साथ फिल्मोंत्सव का भी आयोजन किया है, 14 नवंबर से 27 नवंबर तक शाकुंतलम थियेटर में दो बजे और पांच बजे फिल्में भी दिखाई जांएगी जिसके लिए दर्शकों को अलग से टिकट लेने की आवश्यकता नही होगी। मेला टिकट से ही पहले आओ पहले पाओं के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment