Tuesday, November 23, 2010

लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर पंचायत की पाबंदी



मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सगोत्र विवाह के लिए संवेदनशील माने जाने वाले मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम लाक में एक सर्वजातीय पंचायत ने लड़कियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है।

मुजफ्फरनगर जिले के लांक गांव में हुई सर्वजातीय पंचायत में यह फरमान सुनाया गया। इसमें गांव की मोघा, भितरवाल, सुधान, सालान और लांधड़ा पट्टी के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। ढाई घंटे तक चलने वाली इस पंचायत में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जिसके बाद पंचायत के संचालक राजेंद्र मलिक आर्य ने बताया कि पंचायत ने लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल को जायज नहीं माना क्योंकि मोबाइल इस्तेमाल से लड़कियां गलत रास्ते पर जा सकती हैं।

जिला मुख्यालय पर मिली सूचना के अनुसार सोमवार को गाँव में एक सर्वजातीय पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें मोबाइल के चलते लड़कियों पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को देखते हुए इनके द्वारा मोबाइल फोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई। इसके अलावा पंचायत ने गांवों की चौपाल पर होने वाली रागिनी प्रतियोगिता में महिला डांसर के ठुमकों को भी सामाजिक पतन का कारण बताते हुए उस पर रोक लगा दी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York