Tuesday, November 23, 2010

एक चार्ज में 900 किलोमीटर चलेगी यह अनोखी कार



भारत की जानी मानी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर ने एक इलेक्ट्रिक कार डेवलप की है, जिसका नाम 'सी-एक्स75’ है। यह स्पेशल कार कंपनी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पेश की जा रही है। इस कार की खासियत है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 900 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।

गुआर कार्स के डिजाइन डायरेक्टर इयान कैलम का कहना है कि इस कॉन्सेप्ट कार में वे सब सुविधाएं मौजूद हैं जो जैगुआर ब्रांड की कारों में होती हैं। इस कार को लॉस एंजलिस वाहन मेले में शनिवार को पेश किया जाएगा। लेकिन इस कार के ‘शो-केस’ से पहले ही इसकी जोर शोर से चर्चा हो रही है। हालांकि कंपनी ने अपनी तरफ से ये साफ कर दिया है कि यह सिर्फ कॉन्सेप्ट कार है और फिलहाल कंपनी इसका कमर्शियल प्रॉडक्शन नहीं करने वाली है। बावजूद इसके ‘सी-एक्स75’ में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

कैलम ने यह भी कहा कि खुद रतन टाटा भी इस कार को लेकर काफी उत्साहित हैं, और उन्हे इसका डिजाइन खूब पसंद आया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York