आखिरकार सबकी नजर में आने वाला शानदार हीरा न्यूयार्क में रिकॉर्ड मूल्य पर नीलाम हो गया। इस हीरे को दुनिया की सबसे बड़ी नीलामी करने वाली एजेंसी क्रिस्टी ने नीलाम किया है। इसे एक एशियाई ने खरीदा है जिसकी पहचान को गुप्त रखा गया है। दुनिया भर के पारखी कुदरत के इस करिश्मे और इस नीलामी को देखने के लिए मौजूद थे। लेकिन नीलामी में भाग लेने वालों में से सिर्फ एक ही वहां था।
बलगारी ब्लू नाम का यह खूबसूरत हीरा 15,762,500 डॉलर में नीलाम हुआ है। हर किसी की नजर इस हीरे पर थी क्योंकि यह हीरा अपनी तरह का खास है। और इसकी खासियत यह है कि ऐसा साफ नीला हीरा आज तक कभी नीलामी में नहीं आया।
इस हीरे का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। 1970 में इसे एक रईस ने अपनी पत्नी को बेटा पैदा होने के उपलक्ष्य में भेंट किया था। उसने इसे उस समय एक लाख डॉलर में खरीदा था। यह हीरा एक अंगूठी में एक और सफेद हीरे के साथ जड़ा हुआ है।
हांलाकि इसका वजन सिर्फ 9.87 कैरेट ही है लेकिन अपने दुर्लभ रंग-रूप और क्लैरिटी के कारण यह लोगों के दिलों में बस गया।
No comments:
Post a Comment