Monday, October 18, 2010

केंद्र से जारी धनराशि का बिहार में हुआ दुरुपयोग : सोनिया


किशनगंज : कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बिहार की नीतिश सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने बिहार के विकास के लिये कुछ नहीं किया।बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को सोनिया ने अवसरवादी करार दिया। बिहार के मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज में सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि केंद्र ने बिहार की सरकार को विकास के लिए करो़डों की धनराशि मुहैया कराई लेकिन उसका कही पर भी इस्तेमाल नहीं किया गया।

सोनिया ने कहा, केंद्र की ओर से बिहार सरकार को करो़डों-करो़डों रूपये दिए गए लेकिन सवाल है कि इसका इस्तेमाल कहां हुआ। अब तो भ्रष्टाचार की बातें भी सामने आ रही हैं। भाजपा-जद (यु)गठबंधन अवसरवादी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते कुछ वर्षो के दौरान कोई विकास नहीं हुआ जिस वजह से यहां के युवा शिक्षा और रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं।इस दौरान सोनिया ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने की भी कोशिश की।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York