
लखनऊ: ऎसा लगता है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। जैसा आज लखनऊ में हुआ उसे देखकर तो शायद यही कहा जा सकता है। एक प्रेस कन्फ़्रेंस में शाही इमाम ने न सिर्फ़ एक पत्रकार को अपशब्द कहे बल्कि उनके समर्थकों ने बेचारे पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
दरअसल लखनऊ के एक होटल में आज शाही इमाम अहमद बुखारी की प्रेस कान्फ़्रेंस चल रही थी, प्रेस कन्फ़्रेंस के दौरान उर्दू के अखबार दास्ताने अवध के पत्रकार अब्दुल वाहिद ने शाही इमाम से एक सवाल पूछा बस फ़िर क्या था शाही इमाम ने पत्रकार को मंच से ही धमकाना शुरु कर दिया हद तो तब हो गई जब शाही इमाम के उकसाने पर उनके समर्थकों ने पत्रकार अब्दुल वाहिद को दौड़ा लिया और होटल के बाहर मार-पीट की। इस पूरे मामले में कोतवाली हज़रतगंज में शाही इमाम के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं एडीजी ब्रजलाल ने इस मामले में कहा कि इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment