
बिग बॉस के आलीशान घर में ऐश कर रहे दिलीप सिंह राणा भी अब बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है। दिल्ली के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा को पंजाब पुलिस की नौकरी से महीनों से छुट्टियां लेने के चलते कानूनी नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि खली शायद भूल गए हैं कि वो पंजाब पुलिस में नौकरी भी करते हैं। उनके मुताबिक खली ने अपनी नौकरी से अमेरिका में इलाज कराने का हवाला देकर छुट्टियां ली थी। पंजाब आर्म्ड पुलिस की सातवीं बटालियन में सब इंस्पैक्टर के पद पर कार्यरत खली पिछले एक साल से ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं। उन्हें जितनी भी छुट्टियां स्वीकृत की जा सकती थी प्रदान करने के बाद लगातार एक साल से अनुपस्थित माना जा रहा है। दिल्ली के सामाजिक कार्यकरता अभिषेक कादयान का कहना है कि अब खली या तो अपनी सरकारी नौकरी कर सकते हैं या फिर रियलटी टीवी शो और पहलवानी करके पैसा बटोर सकते हैं।
अभिषेक ने खली के छुट्टियों पर रहने की वजह से पंजाब पुलिस और टीवी चैनल कलर्स को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि बिग बॉस-4 में प्रतियोगी खली इस समय शो से रोजाना चार लाख रुपए कमा रहे हैं। अभिषेक का कहना है कि खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटिंग में हिस्सा लेकर और फिल्में में काम करके बहुत पैसा कमाया है। छुट्टियों के नियमों का फायदा उठाकर वो नौकरी से नदारद रहे और पैसा कमाते रहे। ऐसा करके उन्होंने छुट्टियों का गलत इस्तेमाल किया हैं। यही नहीं उन्होंने पंजाब पुलिस एक्ट 2007 की धारा 48 का खुला उल्लंघन किया है। इस कानून के अनुसार धारा 48 साफ कहती है कि पंजाब पुलिस का कोई भी अधिकारी कोई अन्य ऑफिस ऑफ प्राफिट में काम नहीं कर सकता और न ही ऐसा कोई कारोबार कर सकता है जिससे की आमदनी हो।
छुट्टियां खत्म हो जाने के बाद खली मेडिकल लीव्स लेते रहे और उनके अधिकारी भी उन्हें राजी खुशी यह छुट्टियां देते रहे। अभिषेक कहते हैं कि खली को अब तक नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए था लेकिन पंजाब पुलिस के अधिकारी अपने लाडले इंस्पैक्टर को मुंह पर चढ़ाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment