Friday, October 22, 2010

मथुरा में पंचायत चुनाव में हंगामा, ग़ुस्साए लोगों का प्रदर्शन


आज मथुरा में हुए ज़िला पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव के दौरान, मतदान बूथों पर कर्मचारी आराम करते नज़र आए। हुआ यूं कि मथुरा के ओरंगाबाद के 6 बूथो पर लोगो ने जमकर हंगामा किया। इन लोगो को ख़बर मिली थी कि इलाक़े के एक प्रत्याशी ने चुनावकर्मियों को पैसे देकर ख़रीद लिया है, जिसके बाद लोगों ने दोबारा चुनाव करवाने की मांग की। इतना ही नहीं ग़ुस्साए लोगों ने बूथों के बाहर सड़क को जाम करके नारेबाज़ी शुरू कर दी। पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर काफ़ी मश्क़्क़त के बाद जाम को खुलवाया औऱ लोगो से अपील की गई कि जिसे भी मतदान केंद्रों से शिकायत है, वे चुनाव आयोग को ख़त लिखें। इसके बाद भी महिलाएं नहीं मानीं और लाठी डंडे लेकर घंटों हंगामा करती रही। जिससे बूथों को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York