Tuesday, September 14, 2010

खेल मंत्री ने किया विश्व विजेता के कोच का अपमान

केंद्रीय खेल मंत्री मनोहर सिंह गिल ने स्वर्ण पदक विजेता सुशील कुमार के कोच का सरेआम अपमान किया जिस पर सुशील ने भी आपत्ति जताई है।
मास्‍को में कुश्‍ती का विश्‍व चैंपियन बनने के बाद स्‍वदेश लौटे सुशील खेल मंत्री से मिलने गए थे। इस मौके पर जब फोटो खिंचाने की बारी आई तो खेल मंत्री नहीं चाहते थे कि उनके और सुशील के अलावा कोई फ्रेम में आए, इसलिये उन्‍होंने सुशील के गुरू सतपाल जी को हाथ से दूर हटने का इशारा किया। अपने गुरू के अपमान पर उन्‍होंने कहा कि जो शख्‍स वर्षों से पहलवान तैयार कर रहा है और इस क्षेत्र में काफी इज्‍जत रखता है, उनके साथ ऐसा व्‍यवहार ठीक नहीं है।
विश्व चैंम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुशील पहले भारतीय पहलवान हैं। उन्होंने रविवार को एलन गोगायेव को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था।




No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York