
दुनियाभर के हैंडसेट बाजार में 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली फिनलैंड की दिग्गज कंपनी नोकिया ने आज बाजार में एक साथ तीन स्मार्टफोन लांच किये हैं। स्मार्टफोन के बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करने और बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के इरादे से कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने इन तीनों हैंडसेट्स को लंदन में पेश किया है। कंपनी का मानना है कि दुनियाभर में स्मार्टफोन के कद्रदानों को ये तीनों नए हैंडसेट काफी पसंद आएंगे। इसके अलावा ब्लैकबेरी स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन की तरफ से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए भी नोकिया कमर कस रही है।
नोकिया ने जिन नए मॉडल्स को लांच किया है वे हैं- ई-7, सी-7 और न्यू सी-6। इन तीनों स्मार्टफोन्स में टच स्क्रीन की सुविधा दी गई है। और इसमें लेटेस्ट सिंबायन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि नोकिया ने अभी इनकी कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया है।
No comments:
Post a Comment