
सिउडेड गुयाना: पूर्वी वेनेज्वेला में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 47 यात्री और चालक दल के 4 लोग सवार थे। हादसे में 25 से अधिक के मरने की आशंका है। जबकि 23 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का शिकार होने वाला विमान एटीआर 42 सरकारी एयरलाइन कॉनविअसा का है।यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान सिउडेड गुयाना के बाहरी क्षेत्र में बने मैनुअल कालरेस एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था।
No comments:
Post a Comment