Saturday, July 3, 2010

बाल-बाल बचे नीतीश कुमार


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उस वक़्त बाल बाल-बच गए जब उनको ले जा रहे हेलिकाप्टर का दरवाज़ा खुला रह गया। जानकारी के मुताबिक नीतीश को गिद्धौर ले जा रहा हेलीकॉप्टर का दरवाजा खुला रह गया था जिसके चलते जमुई के गिद्धौर में मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी।
हालांकि पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश पूर्व केंद्रीय मंत्री और बांका के सांसद दिवंगत दिग्विजय सिंह के परिजनों से मिलने शनिवार को गिद्धौर जा रहे थे।
वहीं मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग पर कड़ा रूख अपनाते हुए राज्य सरकार ने इस सारे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि इस पूरे मामले में पायलट से भी पूछताछ की जाएगी।

न्यूज़लाईन (इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क)

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York