
उत्तर प्रदेश में यश्पाल मलिक के नेत्रत्व में आंदोलनरत जाटों को आखिरकार सोमवार को पंचायत ने मना लिया और प्लांट पर कब्जा छोड़ने का फैसला किया। इसके साथ ही दिल्ली को पानी की सप्लाई शुरू हो गई। गौरतलब है कि पड़ोसी उत्तर प्रदेश में आंदोलन कर रहे जाटों ने ऊपरी गंगा नहर से शहर को होने वाले जल की आपूर्ति को रविवार को रोक दी थी। जाटों का यह दल सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा में आरक्षण की मांग कर रहा था। : न्यूज़लाइन ब्यूरो
No comments:
Post a Comment