Monday, June 14, 2010

मान गए जाट प्रदर्शनकारी, दिल्ली को पानी सप्लाई शुरू

जाट आरक्षण के मुद्दे पर रविवार को दिल्ली को पानी सप्लाई रोकने के एक दिन बाद सोमवार को सप्लाई फिर से शुरू हो गई है। जाट संघर्ष समिति केंद्र से बात करने एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। पानी सप्लाई शुरू होने के बाद भागीरथी वाटर प्लांट फिर से शुरू हो गया है। इस वाटर प्लांट से दिल्ली को 240 एमजीडी पानी सप्लाई होता है। जाटों के इस कदम से पहले ही पानी की कमी से जूझ रही दिल्ली में पानी की भारी कमी होने के आशंका थी।
उत्तर प्रदेश में यश्पाल मलिक के नेत्रत्व में आंदोलनरत जाटों को आखिरकार सोमवार को पंचायत ने मना लिया और प्लांट पर कब्जा छोड़ने का फैसला किया। इसके साथ ही दिल्ली को पानी की सप्लाई शुरू हो गई। गौरतलब है कि पड़ोसी उत्तर प्रदेश में आंदोलन कर रहे जाटों ने ऊपरी गंगा नहर से शहर को होने वाले जल की आपूर्ति को रविवार को रोक दी थी। जाटों का यह दल सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा में आरक्षण की मांग कर रहा था। : न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York