
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने सूबे में 'आई पी एस' रैंक के 7 अधिकारियों के तबादले किये हैं ।
तबाद्ले इस प्रकार हुए :
"ज्योति नारायण को सीतापुर" ,
"आर.के. स्वर्णकर को एकोनोमिक आफ़ेन्स विंग्स" ,
"ग्यान सिंह को हरदोई" ,
"अमिताभ यश को ३२ बटालियन" ,
"ओ.पी. सागर को फ़ूड सेल" ,
"डी.के. राय को अंबेडकरनगर" ,
"उपेन्द्र अग्रवाल को मैनपुरी"
भेजा गया है |
: न्यूज़लाइन ब्यूरो, लखनऊ

No comments:
Post a Comment