Wednesday, June 15, 2011

सहारनपुर में थंडर स्कवायल, 3 की मौत



सहारनपुर में मंगलवार देर शाम आये ज़बरदस्त चक्रवाती तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई। 90 कि.मी. प्रति घंटा की रफ़्तार से आये इस तूफ़ान में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं, घायलों में एक हालत नाज़ुक बनी हुई है। तूफ़ान में सड़क किनारे लगे होर्डिंग, बिजली के खंभे और पेड़ बुरी तरह धाराशाई हो गये, वहीं बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

मंगलवार को पूरे दिन की उमस के बाद शाम के समय आसमान में काले-काले बादल घिर आये तकरीबन 7 बजे तेज़ हवाओं ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। अचानक चली बेहद तेज़ हवाओं ने लोगों के होश उड़ा दिये। कई जगह सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गये। चकराता रोड़ पर चाट की रेह्ड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति पर काफ़ी बड़ा पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शहर की नदीम कालोनी में नवनिर्मित मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे एक युवक की दबकर मौत हो गई। इस तूफ़ान में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 2 लोगों के घायल होने की खबर है। शहरी इलाके में इस तूफ़ान से भारी तबाही हुई है।

मौसम विभाग ने इस तूफ़ान को थंडर स्कवायल का नाम दिया है और इसकी तूफ़ान की गति 90 कि.मी. प्रति घंटा रिकार्ड की गई है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे चक्रवाती तूफ़ान अमूमन तटीय इलाकों में आते हैं, लेकिन स्थानीय दबाव के चलते भी ऐसी तेज़ हवाएं चलती हैं जिन्हें थंडर स्क्वायल कहा जाता है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York