Friday, April 1, 2011

बिग बी ने दीं भारतीय टीम को शुभकामनाएं



नई दिल्ली: बिग बी ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर भारतीय खिलाडि़यों को बधाई दी है साथ ही उन्हें मुंबई में श्रीलंका के साथ होने वाले फाइनल मैच के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, विश्व कप में पाकिस्तान को पराजित करने के बाद भारत फाइनल के लिए तैयार है। सेमीफाइनल का दिन बहुत शानदार था। भारत ने बहुत अच्छा खेला और अंत में भारत को सफलता मिली। इस जीत में हर खिलाड़ी का योगदान रहा। हालाकि पाकिस्तान ने भी अच्छा खेला, मुकाबला नजदीकी रहा लेकिन यह बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने कहा, ज्यादातर भारतीय और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हमारे पड़ोसियों के लिए भी यह मैच फाइनल की तरह था। जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है तो यही होता है। धोनी की टीम को बधाई और दो अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि बुधवार को मोहाली में हुए सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए आमिर खान, किरण राव, प्रीति जिंटा और विवेक ओबेराय जैसी फिल्मी हस्तियां भी पहुंची थीं। वैसे 68 वर्षीय अमिताभ अपनी फिल्म बुढ्ड़ा की शूटिंग के चलते वहां नहीं पहुंच सके, लेकिन वह टीम की जीत से बहुत खुश हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York