
मुंबई: इस वर्ष केनन इंडिया भारतीय फोटोग्राफी बाजार में परिपक्वता आने का संकेत देते हुए उच्च तकनीक वाले करीब एक लाख एसएलआर डिजिटील कैमरे की बिक्री करेगा।
केनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनसाकु कोनिशी का यह मानना कि भारत उत्पादों की लागत के हिसाब से संवेदनशील बाजार है पूरी तरह सही नहीं है। क्योंकि अब यहां के लोग आधुनिक जीवनशैली का आनंद उठाना चाहते हैं और उत्पाद की गुणवत्ता के लिए भुगतान को तैयार हैं। लोग अब साधारण उपभोक्ता कैमरा से आगे बढ़कर एलएलआर कैमरा लेने लगे हैं। इसलिये कंपनी ने बदलती जीवनशैली को देखते हुए इस साल उच्च तकनीक वाले एक लाख सिंगल लैंस रिफ्लैक्स [एसएलआर] कैमरे बेचने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं कंपनी को उम्मीद है कि उसे भारत में अपने बिक्री कारोबार से अधिक राजस्व मिलेगा।
कोनिशी का कहना है कि इस कैलेंडर वर्ष में हम पिछले साल के 1,260 करोड़ रुपये से 35 से 40 प्रतिशत अधिक राजस्व की उम्मीद कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment