Showing posts with label Jail Bharo Agitation. Show all posts
Showing posts with label Jail Bharo Agitation. Show all posts

Friday, April 8, 2011

अन्ना अड़े, जेल भरो आंदोलन 13 से



नई दिल्ली: भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जन लोकपाल कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे और केंद्र सरकार के बीच चौथे दिन भी गतिरोध जारी है।

अन्ना हजारे ने लोगों से कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी इस आंदोलन को वे स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई समझें। साथ ही उन्होंने लोगों से 13 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन करने का भी आह्वान किया है। अन्ना ने पहले 12 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान किया था लेकिन उस दिन रामनवमी होने के कारण आंदोलन को एक दिन और टाल दिया गया।

गौरतलब है कि अन्ना हजारे जन लोकपाल बिल लाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अन्ना चाहते हैं कि ऐसा कानून बने, जिसके तहत भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर आसानी से दंडित किया जा सके। अन्ना चाहते हैं कि जो कमिटी इस बिल पर काम करे, उसमें आधे लोग गैर-राजनीतिज्ञ हों। अभी सरकार जैसा बिल तैयार कर रही है, उसमें भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के बच निकलने के चोर रास्ते और मामलों के लंबा खिंचने की तमाम संभावनाएं हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York