
नागपुर : इंग्लैंड से मिली क़रारी शिकस्त के बाद आलोचनाओं का शिकार हो रही दक्षिण अफ़्रीक़ी टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने ’ट्विटर’ के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली है। आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम विश्वकप जीतकर 'चोकर्स' का दाग धो देगी।
स्मिथ ने 'ट्विटर' पर लिखा, मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। हमारे पास हार के गम को भुलाकर टूर्नामेंट में आगे अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। हम सही वक्त पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैं टीम के वफादार समर्थकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हर परिस्थिति में टीम का साथ दिया है। खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में छह रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ टीम पर एक बार फिर चोकर्स का ठप्पा चस्पा होने लगा है।
लेकिन स्मिथ ने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि हमारी टीम चोकर्स है। मैं आलोचकों के इस एजेंडे से सहमत नहीं हूं। इस टीम में जान है। दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए महज 172 रन का लक्ष्य मिला था और टीम एक वक्त बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन इसके बाद वह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीकी शेरों के जबड़े से जीत छीन ली।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के दबाव में बिखरने के सवाल पर स्मिथ ने कहा, हमें इसका पूर्वानुमान नहीं था। पिछले कुछ सालों में हमने दबाव से उबरना सीख लिया है। मैं नहीं समझता हूं कि दबाव में बिखर जाना हमारी कमजोरी है।