
नागपुर : जहां एक ओर क्रिकेट का ख़ुमार भारतीय दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है तो वहीं इसका लुत्फ़ उठाने के लिये इन क्रिकेट प्रेमियों को पुलिस के ड़ंड़े भी खाने पड़ रहे हैं। बेंगलुरु में टिकटों के लिए कतारों में खड़े क्रिकेट फैन्स पर लाठियां चले अभी कुछ ही दिन बीते थे कि ऐसी ही एक घटना नागपुर में हुई है, जहां टिकटों के लिए पहुंचे क्रिकेट फैन्स को पुलिस की लाठियां खाणी पड़ीं।
नागपुर में 12 मार्च को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच होना है। टिकट काउंटर पर सुबह से ही हजारों की भीड़ जुटी थी। 9 बजे जब टिकट काउंटर खुला तो टिकट के लिए लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कुछ लोग तो कल रात से ही कतार में खड़े होकर टिकट काउंटर खुलने का इंतजार कर रहे थे।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इस भीड़ को काबू करने के लिए कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा। नागपुर स्टेडियम में कुल 45,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, लेकिन आम दर्शकों के लिए केवल 26,000 सीटें ही उपलब्ध हैं। इस मैच की टिकटें 300, 600 और एक हजार रुपए रखी गई है।
इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 फरवरी को हुए मैच की टिकटें खरीदने आए खेलप्रेमियों को काबू करने के लिए भी पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा था।