इलाहाबाद:
इलाहाबाद के मुफ़्ती गंज मोहल्ले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी पर अज्ञात लोगो ने बम फ़ेंक कर हमला किया। मंत्री समेत, दो सुरक्षा कर्मी घायल। मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, भारी पुलिस बल मौके पर।
नंद गोपाल गुप्ता, "नंदी" राज्य सरकार में संस्थागत वित्त एवं स्टाम्प एवं कोर्ट फ़ीस मंत्रालय का कार्य संभालते हैं। नंदी, रीता बहुगुणा जोशी एवं केसरी नाथ त्रिपाठी को हराकर चुनाव जीत सुर्खियों में छा गये थे।