
एक मां हरविंदर कौर (काल्पनिक नाम) ने अपनी बेटी और उसकी सहेली की सलामती के लिये पंजाब सरकार और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उन्होने बताया कि उनकी बेटी 23 साल की अमनदीप (काल्पनिक नाम) और उसकी दोस्त किरण (काल्पनिक नाम) को एक डान्सिंग ग्रुप में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था, जिसके बाद वे दोनों सिंगापुर गईं, जिसके लिए ट्रैवल एजेंट ने उनसे 1,50,000 रुपये लिए थे। जसविंदर ने कहा कि उनके सिंगापुर पहुंचने के कुछ दिन बाद मेरी बेटी ने फोन पर बताया कि उनका मालिक उन पर वेश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बना रहा है। वह बहुत डरी हुई थीं और वापस घर लौटना चाहती थीं। हरविंदर ने ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया, तो उसने बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए 2,00,000 रुपये और मांगे। उन्होंने कहा कि मेरी मदद के लिए कोई नहीं है और मेरे पास उन्हें देने के लिए पैसा भी नहीं है। उन्होंने लोक भलाई पार्टी (एलबीपी) की मदद से ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। एलबीपी विदेशों में फंसे लोगों को बचाने के लिए काम करती है। वहां के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि पंजाबी लड़कियों से बाहर जबरन वेश्यावृत्ति कराए जाने का यह अकेला मामला नहीं, ऐसे बहुत से लोग इस मुसीबत से गुजर रहे हैं। यहां ट्रैवल एजेंट्स का मजबूत गठजोड़ है जो लड़कियों से अच्छी नौकरी के वादे कर उन्हें विदेश पहुंचाकर उनसे वेश्यावृत्ति कराते हैं।