Thursday, July 28, 2011

सिडनी एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरा विमान


मेलबोर्न: एयर कनाडा विमान के चालक दल के सदस्यों ने गलियारे में एक ओवन से धुआं निकलते हुए देखा, जिसके बाद 262 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान को सिडनी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एयर कनाडा के महाप्रबंधक जैनी फोस्टर ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने गलियारे से धुंआ निकलते हुए देखा, शायद वह एक ओवन से निकल रहा था। विमान के कैप्टन ने सुरक्षा के सभी उपाय किए और विमान हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। फोस्टर ने बताया कि यह विमान 15 घंटे की उड़ान पर था जिसमें काफी मात्रा में ईंधन भरा हुआ था। अत: विमान उतारे जाने से पहले ईंधन को खाली करना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि हालांकि यह आपात स्थिति में उतारे गए विमान पर लागू नहीं होता है।

ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो के प्रवक्ता के हवाले से एबीसी ने खबर दी है कि यह विमान बैंकावूर और टोरंटो की उड़ान पर था। बाद में इस विमान को दोपहर में रवाना किया गया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York