Friday, July 29, 2011

स्‍पीक एशिया के सीओओ गिरफ़्तार



इंदौर: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में फंसी स्पीक एशिया कंपनी के सीओओ तारक बाजपेयी को क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात गिरफ्तार किया। कागजी खानापूर्ति के बाद टीम वाजपेयी को मुंबई ले गई।

जनता की जेब से कई करोड़ रुपए अंदर कर चुकी सर्वे कंपनी स्‍पीक एशिया के सीओओ को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार रात इंदौर से हिरासत में लिया। यहां से टीम उन्‍हें मुंबई ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही विभाग की एक अन्‍य टीम दस्‍तावेजों व खातों को खंगाल रही है। कोर्ट से स्‍टे मिल चुका है, लिहाजा बाजपेयी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। स्‍पीक एशिया के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का आरोप है और मुंबई, दिल्‍ली, लखनऊ, इंदौर, समेत कई शहरों में इस कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि यह एक ऑनलाइन सर्वें कंपनी है जिस पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे थे। मुंबई में कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज था। इतना ही नहीं केंद्र सरकार को भी इसकी शिकायत पहुंची थी। हालाकि वाजपेयी का कहना है कि कंपनी ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है और जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York