Thursday, July 28, 2011

आयकर विभाग करेगा राजा से पूछताछ


नई दिल्ली: 2जी घोटाले की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने अपनी सुनवाई जल्द खत्म कर दी ताकि आयकर विभाग पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा एवं इस मामले के पांच अन्य अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर सके। अदालत की अनुमति से ही विभाग तीन दिन तक इनमें पूछताछ करेगा।

अदालत ने आयकर विभाग को राजा, स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा तथा विनोद गोयनका और रिलायंस एडीएजी के तीन शीर्ष अधिकारियों गौतम दोषी, हरि नायर और सुरेंद्र पिपारा से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी है। विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी ने गत 21 जुलाई की विभाग के तीन अलग-अलग आवेदनों पर राजा से उनके परिवार की आमदनी के बारे में पूछताछ की इजाजत दी थी।

बलवा से आयकर विभाग का मुंबई का दल उनसे दुबई की एतिसलात डीबी से संबंधों के बारे में सवाल जवाब करेगा। आयकर विभाग ने तीन अलग आवेदनों में कहा था कि आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त, मुंबई बलवा, गोयनका और तीन एडीएजी अधिकारियों से पूछताछ करेंगे। इन सभी से पूछताछ 29 जुलाई तक चलेगी

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York