
जयपुर : आईपीएल के अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया है। आईपीएल 4 में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। 152 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 18.3 ओवर्स में ही लक्ष्य को पा लिया। राजस्थान की तरफ से राहुल द्रविड़ ने 38 और योहान बोथा ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
हालांकि 152 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को शुरुआत में ही झटका लगा। लेकिन राहुल द्रविड़ ने शानदार बैटिंग जारी रखी और तेजी से रन बनाते रहे। वह 38 रन बनाकर आउट हुए। राहुल द्रविड़ को मर्वे ने पविलियन भेजा। इसके बाद बोथा और रहाणे ने राजस्थान की पारी आगे बढ़ाई। रहाणे को मॉर्केल ने आउट किया। उन्होंने 18 रनों का योगदान दिया। उसके बाद मैदान पर आए रॉस टेलर ने बोथा के साथ मिलकर राजस्थान को जीत दिला दी।
इससे पहले वेणुगोपाल राव और डेविड वॉर्नर की शानदार हाफ सेंचुरीज की बदौलत दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को 152 रनों का टारगेट दिया। वॉर्नर ने 54 और वेणुगोपाल राव ने 60 रनों की पारी खेली। वेणुगोपाल राव ने 40 बॉल पर 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इरफान पठान 9 और डी.मर्वे 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। कप्तान सहवाग सिर्फ 4 रन बनाकर टेट की बॉल पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए फिंच भी ज्यादा देर तक वॉर्नर का साथ नहीं दे पाए और 11 रन बनाकर चलते बने। युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद आज भी कुछ खास नहीं कर सके। वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। नमन ओझा वॉर्न के दूसरे शिकार बने।एक वक्त 36 रन पर 4 विकेट गंवाकर दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई थी। लेकिन ओपनर डेविड वॉर्नर और वेणुगोपाल राव ने दिल्ली की पारी को सहारा दिया और उसे संकट से बाहर निकाला। डेविड वॉर्नर ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। वह 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
राजस्थान की ओर से वॉर्न ने 2 और टेट ने 2 विकेट लिए। आईपीएल में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं कप्तान वीरेंद्र सहवाग का बैटिंग में फ़्लाप शो जारी है।
No comments:
Post a Comment