
जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के लिये अब सस्ती लग्जरी कारों को भारत में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी के इस कदम से भारतीय लग्जरी कार बाजार में जबर्दस्त जंग होने की संभावना है।
कंपनी भारत में अब ए और बी क्लास की गाड़ियां उतारने की तैयारी में है। जिनकी खासियत यह है कि वो यहां बिक रही सी-क्लास कारों से सस्ती होंगी। अगले साल बाज़ार में आने वाली इन कारों को अभी तैयार किया जा रहा हैं। मर्सिडीज इस समय भारत में सी, ई और एस-क्लास की कारें बेच रही है। इसके अलावा कंपनी जीएल और एम क्लास की एसयूवी भी बेच रही है। कंपनी बीएमडब्लू को टक्कर देने के लिए एक सस्ता एसयूवी भी बना रही है। बीएमडब्लू ने एक सस्ता एसयूवी बाज़ीर में उतार रखा है जिसकी कीमत 22 लाख रुपए है।
गौरतलब है कि कंपनी भारत के लिए खासतौर पर राइट हैंड ड्राइव कारें बनाएगी। भारत के युवा वर्ग को ध्यान में रखकर ही इन कारों बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment