Friday, March 25, 2011

अब भारत में आयेंगी सस्ती लग्जरी कारें



जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के लिये अब सस्ती लग्जरी कारों को भारत में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी के इस कदम से भारतीय लग्जरी कार बाजार में जबर्दस्त जंग होने की संभावना है।

कंपनी भारत में अब ए और बी क्लास की गाड़ियां उतारने की तैयारी में है। जिनकी खासियत यह है कि वो यहां बिक रही सी-क्लास कारों से सस्ती होंगी। अगले साल बाज़ार में आने वाली इन कारों को अभी तैयार किया जा रहा हैं। मर्सिडीज इस समय भारत में सी, ई और एस-क्लास की कारें बेच रही है। इसके अलावा कंपनी जीएल और एम क्लास की एसयूवी भी बेच रही है। कंपनी बीएमडब्लू को टक्कर देने के लिए एक सस्ता एसयूवी भी बना रही है। बीएमडब्लू ने एक सस्ता एसयूवी बाज़ीर में उतार रखा है जिसकी कीमत 22 लाख रुपए है।

गौरतलब है कि कंपनी भारत के लिए खासतौर पर राइट हैंड ड्राइव कारें बनाएगी। भारत के युवा वर्ग को ध्यान में रखकर ही इन कारों बनाया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York