
नई दिल्ली: अब पाकिस्तान की बहू मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रणबाकुरों का समर्थन करती नजर आएंगी।
जी हां क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह कर पाकिस्तान की बहू बन चुकी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का कहना है कि वह मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रणबाकुरों का समर्थन करेंगी। जबकि, उनके पति पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते नजर आएंगे।
सानिया ने इस बारे में माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है कि पिछली बार भी मैंने मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच देखा था। इसी तरह मेरी विश्वकप सेमीफाइनल देखने की भी तमन्ना है। 'करो या मरो' की इस जंग पर हैदराबादी बाला ने कहा, कि 'मैं भारतीय टीम का समर्थन करूंगी और मेरे पति शोएब हमेशा की तरह पाकिस्तान का समर्थन करेंगे। युद्ध अब शुरू हो चुका है।' सानिया की इस खुली चुनौती को स्वीकार करते हुए शोएब ने लिखा, 'सानिया अब तैयार रहो, युद्ध शुरू हो चुका है।'
गौरतलब है कि जहां भारत ने महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में तीन बार से विश्व चैंपियन रहे आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर शानदार तरीके से सेमीफाइनल में प्रवेश किया है वहीं पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
No comments:
Post a Comment