Thursday, March 3, 2011

वर्ल्ड कप: सस्ते में सिमटी पाकिस्तानी टीम


कोलंबो : कमज़ोर कनाडा के ख़िलाफ़ बडा स्कोर खडा करने की फ़िराक़ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम महज़ 184 रन पर ढ़ेर हो गई। कनाडा की कमाल गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह विफल साबित हुई। पाकिस्तान का विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 16 रन के स्कोर पर खो दिया था जब हफ़ीज़ को ओसिन्डे ने पगबाधा आउट किया। फिर अहमद शहज़ाद भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 12 रन के निजी स्कोर पर बैदवन की गेंद पर कैच आउट हो गये।

कामरान अकमल ने क्रीज़ पर थोडा समय बिताया लेकिन वो भी 38 गेंदों में 16 रन बनाकर रिज़वान चीमा का शिकार बने। अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद यूनुस भी केवल 6 रन बनाकर चलते बने। उन्हे बैदवान ने पगबाधा आउट किया। फिर मिस्बाह उल हक़ और उमर अकमल ने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए पांचवे विकेट के लिये 73 रन जोडे। मिस्बाह ने 1 चौका लगाकर 68 गेंदों मे 37 रन बनाए जबकि उमर अकमल ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए।

कप्तान शाहिद आफ़रीदी भी कोई कमाल नहीं कर सके और केवल 20 रन बनाकर रिज़वान चीमा का शिकार बने। कनाडा की ओर से बैदवान ने सबसे अधिक 3 खिलाडियों को आउट किया। जबकि चीमा, राव और हन्स्रा के खातों में 2-2 विकेट गये। ओसिन्दे 1 विकेट लेने में सफ़ल रहे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York