Thursday, March 3, 2011

वर्ल्ड कप: अफ़्रीक़ी चीतों ने किया नीदरलैंड्स का शिकार


मोहाली : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले गए ग्रुप 'बी' के एक मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीक़ा ने नीदरलैंड्स को 231 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिये गए 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की पूरी टीम 34.5 ओवरों में 120 रनों पर ढेर हो गई। नीदरलैंड्स की ओर से वेस्ले बारेसी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। डिविलियर्स को उनके शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम शुरुआत में ही लडखडा गई थी और उसके सलामी बल्लेबाज एलेक्सेई कर्वेजी 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर चलते बने। कर्वेजी को जैक्स कैलिस ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

टॉम कूपर ने 21 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए। कूपर को कैलिस ने डेल स्टेन के हाथों कैच करवाया। कूपर ने वेस्ले बारेसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। बास जुईडेरेंट ने 26 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। जुईडेरेंट को रोबिन पीटरसन ने पगबाधा आउट किया।

बारेसी ने 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए। बारेसी को ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने मोर्ने वैन विक के हाथों लपकवाया। बारेसी ने जईडेरेंट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। टॉम डी ग्रूथ ने 12 रन बनाए जबकि रेयान टेन डोशेट ने 11 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड्स के पांच बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।

बरनार्ड लूट्स ने छह रन और कप्तान पीटर बोरेन ने तीन रन बनाए जबकि मुद्दसर बुखारी और बेरेंड वेस्टजिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। पीटर सीलार दो रन पर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि कैलिस और पीटरसन के खाते में दो-दो विकेट गए वहीं एक ड्यूमिनी को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (134) और हाशिम अमला (113) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए।

कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 32 गेंदों पर एक चौके की मदद से 20 रन बनाए जबकि हरफनमौला कैलिस दो रन बनाकर चलते बने। स्मिथ और अमला ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी। अमला ने 130 गेंदों पर आठ चौके लगाए। डोशेट ने अमला को कूपर के हाथों कैच करवाया। डिविलियर्स ने 98 गेंदों पर 13 चौके और चार छक्के लगाए। अमला और डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 221 रन जोड़े।

ज्यां पॉल ड्यूमिन ने 15 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 40 रन बनाए। ड्यूमिनी को डोशेट ने बोरेन के हाथों कैच करवाया। ड्यूमिनी ने फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। प्लेसिस (18) और मोर्ने वैन विक बिना खाता खोले नाबाद लौटे।

नीदरलैंड्स की ओर से डोशेट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि एक विकेट बरनार्ड लूट्स के खाते में गया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York