Thursday, March 10, 2011

थरंगा-दिलशान की बदौलत श्रीलंका का हिमालयाई स्कोर


वर्ल्ड कप 2011 के 'ग्रुप ए' के मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाबवे के ख़िलाफ़ 327 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। उपुल थरंगा और दिलशान के बीच पहले विकेट के लिये हुई रिकार्ड साझेदारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम 300 का आंकड़ा पार करने में सफ़ल हो सकी। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इस शानदार शुरूआत के मौक़े को भुना नहीं सका, नहीं तो श्रीलंका का स्कोर 350 के पार भी पहुंच सकता था।

थरंगा और दिलशान की सलामी जोड़ी ने 282 रनों की साझेदारी निभाई। तिलकरत्ने दिलशान ने अपने खिलाफ उड़ी डोपिंग में पॉजिटिव पाए जाने की अफवाह का जवाब अपने बल्ले से दिया है।

दिलशान ने साथी सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा के साथ मिलकर इस वर्ल्डकप की अबतक की सबसे बड़ी पहले विकेट की पार्टनरशिप का रिकार्ड बना डाला है। इसके साथ-साथ वर्ल्डकप में ये किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकार्ड सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने नामिबिया के खिलाफ मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए 244 रन जोड़े थे। इसले अलावा, वर्ल्डकप के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड पाकिस्तान के सईद अनवर और वजहतुल्लाह वास्ती के नाम था। साल 1999 में दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पहले विकेट के लिए 194 रन जोड़े थे।

उपुल थरंगा ने म्पोफ़ु की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 17 चौके लगाकर 141 गेंदों में 133 रन बनाए। जबकि दूसरी विकेट के रूप में आउट होने वाले दिलशान ने 16 चके और 1 छक्का लगाकर 131 गेंदों में 144 रन बनाए। उन्हें उत्सेया ने पन्यांग्रा के हाथों कैच आउट कराया। इनके अलावा, परेरा 3 रन बनाकर और जयवर्धने 9 रन बनाकर चलते बने। मैथ्यूज़ अपना खाता भी नहीं खोल सके और सिल्वा 1 चौका मारकर अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गये। कप्तान संगाकारा 1 चौका मारकर 11 रन पर नाबाद रहे और समरवीरा 1 चौका लगाकर 8 रन पर नाबाद रहे।

ज़िम्बाबवे की ओर से म्पोफ़ु सबसे क़ामयाब और सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने अपने 7 ओवरों में 62 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। प्राइस ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए 46 रन देकर 1 विकेट लिया और उन्सेया को 50 रन देकर 1 विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York