
मुंबई: देश में कर चोरी का सबसे बड़ा आरोपी और घोड़ा कारोबारी हसन अली मुंबई के अस्पताल में भर्ती है। इस बात का खुलासा उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील शिंदे ने किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कल अली के खिलाफ 'लुक आउट सर्कुलर' जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी एक दिन पहले केंद्र सरकार को हसन मुद्दे पर फटकार लगाई थी। यह पूछे जाने पर कि हसन अली कहां है, शिंदे ने कहा कि वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसने अस्पताल का नाम-पता नहीं बताया। शिंदे के अनुसार अली ने अभी अपना कोई वकील भी नहीं नियुक्त किया है, लेकिन अगले 15 दिन में 'सब ठीक हो जाएगा।
माना जा रहा है कि अली की 35, 952 करोड़ रुपये की संपत्ति का जो बड़ा हिस्सा ज्यूरिच,स्विट्जरलैंड के यूएसबी बैंक में है, वह उसका नहीं बल्कि एक प्रभावशाली महिला राजनीतिज्ञ का है और वह महिला उसे बलि का बकरा बना रही है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों के मुताबिक अली इतनी बड़ी संपत्ति का अकेले मालिक नहीं हो सकता। उनका कहना है कि एक दक्षिण भारतीय राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी यह महिला इस काले धन की मुख्य स्रोत है। अधिकारियों के अनुसार अली को 'प्रभावशाली राजनेताओं' द्वारा बचाने की कोशिशें भी की जा रही हैं।
गौरतलब है कि 2007 में इनकम टेक्स अफसरों द्वारा कोरेगांव [पुणे] स्थित वेलेंटीना सोसायटी की ट्यूलिप बिल्डिंग पर मारे गये छापे में हसन अली का नाम पहली बार सुर्खियों में आया था। तब अफसरों ने यहां से सैकड़ों कीमती चीजें, महंगी-विदेशी कारें, सोने और चांदी के गहने बरामद किए थे।
No comments:
Post a Comment