Tuesday, March 8, 2011

आरुषि केस:नूपुर की याचिका पर सुनवाई आज


इलाहाबाद: आज हाईकोर्ट में आरुषि हत्याकांड मामले में नूपुर तलवार की याचिका पर सुनवाई होगी। इस मामले में नूपुर ने गाजियाबाद स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

दरअसल नोएडा के चर्चित आरुषि हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर नूपुर तलवार की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज छठी सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दावा किया था कि नूपुर की पूरक याचिका के साथ दाखिल डीएनए रिपोर्ट गलत है और ट्रायल के दौरान इसकी पुष्टि एक्सपर्ट भी कर देंगे। सीबीआई ने कहा कि कृष्णा के तकिए से डीएनए के नमूने नहीं मिल पाए तो फिर उस पर किसका खून है ये कोई नहीं बता सकता।

सीबीआई ने कोर्ट में खुलासा भी किया था कि हत्या के बाद आरुषि की तरह ही हेमराज के निजी अंगों को भी साफ किया गया। सीबीआई के मुताबिक हत्या के बाद हेमराज के निजी अंगों को साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक की मदद ली गई थी और इसकी साइंटिफिक रिपोर्ट भी है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York