
चंडीगढ़: केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हरियाणा के जाटों ने कल रात आंदोलन वापस ले लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ बातचीत के बाद आंदोलन वापस ले लिया।
मुख्यमंत्री हुड्डा ने बताया कि आंदोलनकारी जाट तत्काल सारी बाधाएं हटाने और धरने खत्म करने के लिए सहमत हो गए हैं। इतना ही नहीं उनका कहना है कि एक महीने के भीतर 'हरियाणा बैकवर्ड क्लासेज कमीशन' बनाने का भी फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि जाटों द्वारा सरकारी नौकरियों में आरक्षण की माँग लेकर यह आंदोलन पिछले तीन सप्ताह से चल रहा था।
No comments:
Post a Comment