Friday, March 11, 2011

पति से तलाक लेकर फिल्में करेंगी आयशा


कई फिल्मों शानदार अभिनय कर चुकी अभिनेत्री आएशा टाकिया ने होटल व्यवसायी फरहान आज़मी से शादी कर अपने फ़िल्मी करियर की तिलांजलि दे दी थी। लेकिन अब वह अपने इस फैसले पर पछता रही है क्योंकि वह फिल्मों में वापसी करना चाहती है। उनके पति इस फैसले के खिलाफ हैं और वह नहीं चाहते कि आएशा फिल्मों में काम करें।

पति के इस तरह से विरोध करने पर गुस्से में आई आएशा अपने पति को तलाक देने का मन बना रही हैं और उसके बाद फिल्मों में काम करेंगी। हाल ही में जब मीडिया ने आएशा से पति से अनबन की बात पूछी तो वह भड़क गईं और गुस्से में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले कुछ अख़बार भी आएशा की फिल्मों में वापसी की बात कह चुके हैं।

गौरतलब है कि नागेश कुकुनूर की फिल्म डोर में काम कर चुकी आएशा कि एक फिल्म को लेकर नागेश से दोबारा बात चल रही है, और अब वह अगले महीने उनके साथ नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York