
मोहाली: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 261 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाये। पाकिस्तान की और से वहाब रियाज ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया।
सबसे पहले ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन वह 25 गेंद पर नौ चौकों की मदद से 38 रन बनाकर वहाब रियाज के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। सचिन ने 115 गेंद में 85 रन जमाए जिसमें 11 चौके शामिल हैं। हालाकि क्रीज पर आए गौतम गंभीर सचिन के साथ मिलकर पारी को संभालते नज़र आये लेकिन वो भी 32 गेंद पर 27 रन की पारी खेलकर मोहम्मद हफीज की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद विराट कोहली ने एक धीमी शुरुआत की लेकिन वह भी 21 गेंद में सिर्फ 9 रन बना सके। फिर अगली गेंद पर ही अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह बोल्ड हो गए। उसके बाद महेंद्र सिंह धौनी ने 42 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाये। फिर सुरेश रैना एक अच्छी पारी खेलते हुए 39 गेंदो मे 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हरभजन सिंह ने 12 और जहीर खान ने 09 रन बनाए। इसके बाद आशीष नेहरा भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाये और 2 गेंद में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये।
No comments:
Post a Comment