
अहमदाबाद : आस्ट्रेलिया और ज़िम्बाबवे के बीच खेले गये वर्ल्ड कप मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक अजीब घटना को अंजाम दिया। मैच के दौरान माईकल क्लार्क के साथ सिंगल रन लेने की कोशिश में 28 रन पर रन आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियन ड्रेसिंग रूम में रखे टीवी पर अपना गुस्सा उतारा।
जब रन आउट होने के बाद पोंटिंग गुस्से में पैवेलियन की ओर जा रहे थे तो उनके गुस्से को देख ड्रेसिंग रूम में बैठे दूसरे खिलाड़ी भी रूम छोड़ कर बाहर आ गए थे। सूत्रों के मुताबिक़, रूम में पहुंचने के बाद पोंटिंग ने वहां रखा गया टीवी सेट तोड़ दिया। पोंटिंग ने बैटिंग ग्लॉब्स और पैड भी फेंक मारे।
वर्ल्ड कप के दौरान पोंटिंग पहले भी खेल विरोधी भावना का प्रदर्शन कर चुके हैं। पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की श्रीसंथ के साथ कहासुनी हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने श्रीसंथ पर आरोप लगाया था कि भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंथ की आदत है कि वे विपक्षी खिलाड़ियों को भड़काते रहते हैं।
यूं तो आस्ट्रेलिया की टीम लगातार तीन बार विश्व चैंपियन बन चुकी है, लेकिन इस वर्ल्ड कप की आस्ट्रेलियाई टीम में वो दमख़म नज़र नहीं आता। ऐसे में पोंटिंग की ये हरक़तें उनकी टीम को कोई राहत नहीं देने वाली।
No comments:
Post a Comment