
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 6-1 से वनडे सीरीज़ जीतकर जश्न और जोश से सराबोर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी बल्लेबाज माइकल हस्सी और स्पिन गेंदबाज नाथन हौरित्ज चोट के कारण विश्वकप के लिये टीम से बाहर हो गए हैं।
इस बार भी वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद से तैयारियों में जुटी ऑस्ट्रेलिया टीम को अब एक बेहतर विकल्प की दरकार है जो किसी हद तक इन दोनों जुझारू खुलाडियों की भरपाई कर सके। इसी भरोसे से ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में हस्सी की जगह बल्लेबाज कैलम फग्र्यूसन को जबकि हौरित्ज के स्थान पर तस्मानिया के स्पिनर जेसन क्रेजा को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच के मुताबिक़ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में फग्र्यूसन का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में शानदार प्रदर्शन किए थे। एंड्रयू ने उम्मीद जताई कि फग्र्यूसन भारतीय उपमहाद्वीप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जबकि जेसन क्रेजा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ 2008 में किया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 12 विकेट झटके थे। क्रेजा भारतीय परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। एंड्रयू ने कहा "मुझे लगता है कि वह हमारी टीम के अहम खिलाड़ी साबित होंगे"।
हस्सी इन दिनों मांसपेशियों की खिंचाव से जूझ रहे हैं जबकि हौरित्ज कंधे की चोट से परेशान हैं। चोट के कारण हस्सी हाल ही में सम्पन्न इंग्लैंड के खिलाफ सात मैंचों की एकदिवसीय सीरीज़ में भी नहीं खेल पाए थे।
No comments:
Post a Comment