
वॉशिंगटन: अमेरिका के आव्रजन प्रवर्तन विभाग ने कैलिफोर्निया स्थित ट्राई वैली विश्वविद्यालय के तीन और भारतीय छात्रों से रेडियो कॉलर हटाकर उनका पासपोर्ट लौटा दिया है।
सान फ्रांसिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत सुष्मिता गांगुली थॉमस के मुताबिक आईसीई ने इन तीनों छात्रों का पासपोर्ट लौटा दिया है। साथ ही उन दो छात्रों का पासपोर्ट भी लौटा दिया गया है, जिनका रेडियो कॉलर पिछले सप्ताह हटाया गया था।
रेडियो टैग लगाए गए कुल 18 भारतीय छात्रों में से पाँच से यह टैग हटा लिया गया है। इस सकारात्मक घटनाक्रम से उत्साहित थॉमस ने कहा कि अगले सप्ताह आईसीई में दोनों अप्रवासी अटार्नी 10 और भारतीय छात्रों का मामला पेश करेंगे और उन्होंने आगे भी इसी तरह के सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment