Wednesday, February 2, 2011

अब भारतीय नागरिकता मिलेगी ऑनलाइन



नई दिल्ली: अब गृह मंत्रालय ने भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। जिसके तहत एक साफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

एक आवेदन पर एक ही आवेदक अप्लाई कर सकता है। अप्लाई करने के बाद आवेदक को एक इंटरनेट फाइल नंबर मिलेगा जिसके जरिए वह अपने आवेदन का स्टेटस पता कर सकता है। आवेदन को कंप्यूटर से मिलने वाला फार्म भरकर डीसी के कार्यालय में जमा करवाना होगा, जिसके बाद उसकी नागरिकता हेतु प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह प्रक्रिया गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.nic.in पर भी देखी जा सकती है। आईएंडसी के डायरेक्टर अनुज शर्मा ने बताया कि इस सुविधा के तहत आवेदक संबंधित एजेंसी को ऑनलाइन आवेदन भेज सकता है। इतना ही नहीं कोई विदेशी नागरिक भी वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है।

1 comment:

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York