
भारत में बनी हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड यानी एचएमआईएल की छोटी कार ‘सैंट्रो’ अब विदेशों में भी छा गई है। माना जा रहा है कि भारत के साथ साथ विदेशों में भी इस कार की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अब तक इस कार की 5 लाख यूनिट्स को विदेशों में एक्सपोर्ट किया जा चुका है।
कंपनी के मुताबिक सबसे पहले 1999 में इस कार को एक्सपोर्ट किया गया था और तब सैंट्रो की मात्र 20 यूनिट को नेपाल भेजा गया था। फिर 2004 आते आते इस कार के एक्सपोर्ट का आंकड़ा एक लाख से स्तर पर पहुंच गया। इस कार के लांच से लेकर अब तक इसकी 5 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट की जा चुकी है।
कंपनी का कहना है कि उसकी कारों के एक्सपोर्ट के मामले में भारत का स्थान सबसे उपर है। क्योंकि इस कंपनी के पैसेंजर करों के कुल एक्सपोर्ट में 57 फीसदी हिस्सा अकेले भारत से आता है। मौजूदा समय में भारत से इस कंपनी द्वारा सैंट्रो के अलावा आई 10, आई 20 और हुंदै एसेंट का एक्सपोर्ट किया जाता है। गौरतलब है कि दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों में सेंट्रो को एक्सपोर्ट किया जाता है।
No comments:
Post a Comment