
अहमदाबाद : आज गोधरा कांड में आरोपी करार दिए गये सभी 31 लोगों की किस्मत का फैसला होगा। स्पेशल कोर्ट आज गोधरा के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना को साजिश मानते हुए, दोषी पाये गये सभी 31 लोगों को सजा सुनाएगी।
गौरतलब है कि 22 फरवरी को स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में 94 आरोपियों में से 31 को दोषी माना था, जबकि 63 को बरी कर दिया था। मौलवी सईद उमरजी को इस घटना का प्रमुख आरोपी माना जा रहा था, लेकिन अदालत ने उन्हें भी बरी कर दिया था।
No comments:
Post a Comment