Tuesday, February 22, 2011

आखिरकार, जेपीसी गठन को तैयार हुई केंद्र सरकार


नई दिल्ली : विपक्ष द्वारा बीते साल से की जा रही मांग को आख़िरकार केंद्रीय सरकार ने मान ही लिया। 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जेपीसी जांच कराने की ज़िद पर अडे विपक्ष द्वारा यूपीए सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड रहा था। लेकिन आज, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सारी आशंकाओं को ख़त्म करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जाच संयुक्त संसदीय समिति [जेपीसी] से कराने को तैयार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा एक जीवंत लोकतंत्र है, जिसमें टकराव के बजाय सहयोग की भावना से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने को प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार लोकसभा अध्यक्ष से अपील करती है कि वह जेपीसी के गठन की दिशा में कार्रवाई करें। औपचारिक प्रस्ताव जल्द ही पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जेपीसी के गठन को इसलिए सहमत हुई क्योंकि देश महत्वपूर्ण बजट सत्र में व्यवधान को 'सहन' नहीं कर सकता। अब उम्मीद है कि जेपीसी के गठन के बाद जल्द ही 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले का पूर्ण ख़ुलासा हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York