
जर्मनी के शोध संस्थान फार्नहरर एसआईटी के मुताबिक संस्थान के कर्मचारी केवल छह मिनट में इन उपकरणों की कूटभाषा परिवर्तित करने और इनमें संरक्षित पासवर्ड चुराने में सक्षम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापारिक उद्देश्यों के लिए कर्मचारियों को आईपैड और आईफोन के इस्तेमाल की इजाजत देने वाली कम्पनियों को इससे काफी नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं अब हैकर एप्पल के "कीचैन" नाम से जाने जाने वाले पासवर्ड मैनेजमेंट सिस्टम को भी निशाना बना सकते हैं।
गौरतलब है कि एप्पल के "कीचैन" नाम से जाने जाने वाले पासवर्ड मैनेजमेंट सिस्टम में सभी पासवर्ड सुरक्षित रखे जाते हैं।
No comments:
Post a Comment