Sunday, February 13, 2011

आईफोन,आईपैड 6 मिनट में हो सकता है हैक




अगर आप भी आईफोन और आईपैड का इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जायें। क्योंकि इन उपकरणों के लॉक होने के बावजूद भी केवल छह मिनट में इनसे जरूरी पासवर्ड चुराए जा सकते हैं। खास तौर से यह चेतावनी ऐसी कंपनियों के लिए जारी की गई है जो अपने कर्मचारियों को बिजनेस में इस्तेमाल के लिए आईफोन या आईपैड मुहैया करवाती हैं।

जर्मनी के शोध संस्थान फार्नहरर एसआईटी के मुताबिक संस्थान के कर्मचारी केवल छह मिनट में इन उपकरणों की कूटभाषा परिवर्तित करने और इनमें संरक्षित पासवर्ड चुराने में सक्षम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापारिक उद्देश्यों के लिए कर्मचारियों को आईपैड और आईफोन के इस्तेमाल की इजाजत देने वाली कम्पनियों को इससे काफी नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं अब हैकर एप्पल के "कीचैन" नाम से जाने जाने वाले पासवर्ड मैनेजमेंट सिस्टम को भी निशाना बना सकते हैं।

गौरतलब है कि एप्पल के "कीचैन" नाम से जाने जाने वाले पासवर्ड मैनेजमेंट सिस्टम में सभी पासवर्ड सुरक्षित रखे जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York