Thursday, January 13, 2011

धन संग्रह के लिए दिखाई अपनी पत्नी की नग्न फोटो


लंदन: शायद आपको सुनने मे अजीब लगे, लेकिन टेनिस के सुपर स्टार अमेरिका के आंद्रे अगासी ने धन संग्रह के लिए पूर्व विंबलडन विजेता व अपनी पत्नी स्टेफी ग्राफ की नग्न तस्वीर का सहारा लिया। यह हरकत उन्होंने चेरिटी के लिए ताईवान में हुई एक नीलामी में बोलीकर्ताओं को लुभाने के लिए की।

अगासी ने बोली के दौरान घोषणा की कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को स्टेफी की नग्न तस्वीर देखने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने किए गए वायदे के अनुसार सबसे ऊंची बोली (4 हजार डॉलर) लगाने वाले को अपनी पत्नी स्टेफी ग्राफ का अपने मोबाइल से खींचा गया नग्न फोटो दिखाया।

हालांकि द सन की जानकारी के मुताबिक अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि स्टेफी को इसकी जानकारी थी या नहीं। या फिर सच मे वह तस्वीर स्टेफी की थी या नहीं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York