Sunday, January 16, 2011

पैट्रोल में महंगाई की आग


एक बार फ़िर पैट्रोल महंगा हुआ है, और वो भी पूरे 2.50 रूपये। तेल कंपनियों ने शनिवार आधी रात से पेट्रोल के दाम 2.50 से 2.54 रुपए लीटर तक बढ़ा दिए। मूल्यवृद्धि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 92 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई पर पहुंचने के कारण की गई है।

इंडियन ऑयल ने पेट्रोल की कीमत 2.50 रुपए लीटर बढ़ाई है, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने मूल्य 2.54 रुपए लीटर बढ़ाया है।इसी तरह भारत पेट्रोलियम ने 2.53 रुपए लीटर की वृद्धि की है। अभी तक इन दोनों कंपनियों के पेट्रोल की कीमत क्रमश: 55.85 और 55.86 रुपए लीटर थी। इन तीनों कंपनियों ने गत माह 15-16 दिसंबर को पेट्रोल 2.94 से 2.96 रुपए लीटर तक महंगा किया था।

21 साल में पेट्रोल के दाम सात गुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। अप्रैल 1989 में पेट्रोल के दाम 8.50 रुपए थे, जो 10 साल बाद फरवरी 1999 में बढ़कर 23.80 रुपए हो गए। इसके बाद कीमतें लगातार बढ़ती रहीं और अक्टूबर 2009 में 44.72 रुपए तक पहुंच गईं।
यह पहला मौका है जब पिछले एक माह के दौरान पैट्रोल की कीमतों में साढ़े पांच रूपये की वृद्धि हुई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York