
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ दूसरे वनडे में असंभव लगने वाली जीत हासिल की। एक रन से मिली इस जीत से भारत ने सीरीज़ में भी बराबरी कर ली है। जोहान्सबर्ग में खेले गये दूसरे वनडे मॆं भारत ने टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन धोनी एंड कंपनी पूरे पचास ऒवर भी नहीं खेल पाई और 47.2 ऒवर्स में पूरी टीम 190 के स्कोर पर आऊट हो गई।
भारत की ऒर से एकमात्र हाफ़ सेंचुरी युवराज सिंह के बल्ले से निकली। ऒपनर मुरली विजय का फ़्लाप शॊ यहां भी जारी रहा। अफ़्रीकी पेस तिकड़ी ने एक बार फ़िर भारतीय बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। सोतसोबे ने 4, मोर्कल और स्टेन ने 2-2 विकेट लिये।
एक आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम जीत की दहलीज पर जा कर ठिठक गई, और पूरी टीम 189 रन पर आऊट हो गई। अफ़्रीकी पारी के आख़िरी 15 ऒवर्स काफ़ी उतार चढ़ाव वाले रहे। मुनाफ़ पटेल के एक ही ऒवर में दो विकेट गिरने से दक्षिण अफ़्रीका यह मैच 1 रन से हार गया। मुनाफ़ पटेल ने 4, ज़हीर ख़ान ने 2 जबकि हरभजन और आशीष नेहरा ने 1-1 विकेट लिया। मुनाफ़ पटेल को ’मैन आफ़ द मैच घोषित किया गया।
No comments:
Post a Comment